रक्सौल।(vor desk )। प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर रक्सौल,एस एस बी 47 बटालियन और आर पी एफ रक्सौल,जीआरपी द्वारा द्वारा मानव व्यापार रोकथाम हेतू संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें 15267 जनसाधारण एक्सप्रेस से छः नाबालिग बच्चों को मानव तस्कर से मुक्त कराया गया।इस दौरान मानव तस्कर को हिरासत में लिया गया है।जिसका नाम- ओमबाबू मांझी(पिता -फाग्गू मांझी, कठिया मठिया थाना -कंगली, जिला- पश्चिमी चंपारण और मुकेश कुमार(पिता-श्यामलाल साह) केशरीया, जिला- पश्चिमी चंपारण शामिल है । इस संन्दर्भ में एस एस बी 47 बटालियन रक्सौल द्वारा जी आर पी रक्सौल में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। और बच्चे को सी डब्ल्यू सी मोतिहारी भेजने के लिए प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर रक्सौल को सौंप दिया गया। अभियान में प्रयास संस्था की प्रभारी आरती कुमारी, राज गुप्ता,आशुतोष अमन, एस एस बी के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार,आर पी एफ के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकुर, आदि शामिल थे।