वर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने नही भरा नामांकन,संगठन में चुनाव की उठ रही मांग
रक्सौल।(vor desk )।भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के अध्यक्ष पद के लिए दौड़ शुरू हो गई है।इसको ले कर एक ओर जहां शुक्रवार को जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपना अपना नामांकन भरा।वहीं,इसके लिए लॉबिंग तेज हो गई है।पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस जिलाध्यक्ष पद का मनोयन प्रदेश कमिटी करेगी।चुकी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष खुद सांसद डॉ0 संजय जायसवाल हैं।इसलिए उनके नजदीकी भी खम ठोक रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़,शुक्रवार को सुगौली के छपवा चौक पर पूर्व विधायक सह मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता के आवास परिसर में भाजपा के रक्सौल सांगठनिक जिला के अध्यक्ष के चुनाव हेतु प्रतिनिधियों की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने की। मौके पर प्रदेश भाजपा द्वारा नामित चुनाव अधिकारी सह चनपटिया के विधायक प्रकाश राय उपस्थित थे। शुरू में जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला।उसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों से उनकी उम्मीदवारी का आवेदन देने की अपील की। जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी के पर्चे भरे तथा उसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सुपुर्द किया।इस लिस्ट में धुरूव प्रसाद,प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिंहा,अशोक पांडे,राम अवध पटेल,प्रदीप सर्राफ,ज्योति प्रसाद,वरुण सिंह,राम इकबाल प्रसाद,विकास शर्मा शामिल हैं। अंत में विजय प्रसाद गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा नेता अर्जुन भारतीय ने जोर दिया कि पार्टी को समर्पित व योग्य व्यक्तित्व को मौका मिले,ताकि,संगठन मजबूत व जनमुखी हो सके।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में वरीय नेता ध्रुव प्रसाद ,अशोक कुमार पांडे, प्रदीप सर्राफ, बिपिन बिहारी सिंह, प्रो0 अनिल कुमार सिन्हा, इंजीनियर जितेंद्र कुमार, अखिलेश प्रसाद गुप्ता, वरुण सिंह, गुड्डू सिंह,राज किशोर राय उर्फ भगत जी, राजू भगत, राम इकबाल प्रसाद, विकास कुमार शर्मा,अंकुर चौधरी शामिल थे।इस बीच चुनाव प्रभारी सह विधायक प्रकाश राय ने कहा कि दावेदारों की लिस्ट प्रदेश कमिटी को प्रेषित की जा रही है।अंतिम निर्णय प्रदेश अध्यक्ष करेंगे।
इस बीच,पार्टी में चुनाव की मांग भी दबे स्वर से उठ रही है।सूत्रों का दावा है कि पिछले दिनों मण्डल चुनाव में जिस तरह मनोयन हुआ,उससे कई नेताओं-कार्यकर्ताओ में असन्तोष भी देखा जा रहा है।