Sunday, November 24

अल जमीयतुल इस्लामियां लील मुमेनात द्वारा क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी सम्मानित!


रक्सौल।(vor desk)।बेटियां पढ़ेगी,तभी समाज और देश बढ़ेगा।आज की लड़कियां किसी से कम नही हैं।हर क्षेत्र में उन्होंने अपना परचम लहराया है।जरूरत है उन्हें हौसला देने की।अच्छी शिक्षा देने की ।उक्त बातें रकसौल के कौड़िहार चौक स्थित अल जमीयतूल इस्लामिया लील मुमेनात द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसएसबी 47 वीं बटालियन कमांडेंड प्रियवर्त शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि एससबी की महिला बटालियन की अलग पहचान है,जो साबित करती है कि लड़कियां किसी से कम नही। उन्होंने कहा कि एसएसबी की तरफ से पहल करते हुए इन बच्चियों को सिलाई, ड्राइविंग, या अन्य ट्रेनिंग दिलाई जाएगी ।उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।ताकि वे हुनरमंद व स्वावलम्बी बन सकें।शहर के आइके मॉडल स्कूल में आयोजीत उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता काजी नेसार अहमद ने किया।उन्होंने कहा कि वही कौम तरक्की करती है।जो तालीम हासिल करता है।वहीं,मुफ़्ती ज्याउल कासमी ने कहा कि मोहम्मद साहब के रास्ते पर चल कर ही प्रेम व शांति सम्भव है।तो, राजद नेता रवि मस्करा ने कहा कि लड़कियों पर पाबंदी की बजाए उन्हें शिक्षा से जोड़ना जरूरी है।स्वागत मदरसा के सचिव मौलाना रिजवान ने किया।बता दे कि उक्त संस्था द्वारा 24 नवम्बर को रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के मदरसा, मकतब और स्कूल के छात्राओ के बीच बीयन शिरत प्रतियोगिता का आयोजन राजा राम साह कॉलेज में किया गया था। जिसमे 140 छात्राओ ने हिस्सा लिया था। जिसमे अच्छे अंक लाने वाले छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्राओ में प्रथम हुसन आरा, इफ्त जिया, रेशमा खातून, आयशा खातून,दूसरे स्थान पर नेहा खातून,फिरदौश खातून,आशिया प्रवीण,तमन्ना खातून,शहनाज खातून आदि बच्चियों को प्रमाणपत्र,मेडल व किताबे उपहार दे कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चियों को प्रोत्साहन के लिए मेडल दिया गया। ताकि वे आगे और बेहतर कर सके। कायर्क्रम में जदयू जिला उपाध्यक्ष मो0 एहतेशाम,महम्मद असहाब,मोहम्मद मुस्तफा, अनवारुल खान, मोमताज खान,हाफिज अख्तर हुसैन, नुरुल हसन, मोहम्मद असलम, अबरे आलम व सोनू अहमद,मोहम्मद मुश्ताक,समेत सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!