रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में शनिवार को ‘सिटी मेगा मार्ट ‘की शाखा का शुभारम्भ हुआ।इसका उद्घाटन एक समारोह के बीच एसएसबी के 47वीं बटालियन कमांडेट प्रियवर्त शर्मा ने फीता काट कर किया।उन्होंने कहा कि सीमावर्ती रक्सौल में काफी सम्भावनाएं है।सिटी मेगा मार्ट की शाखा खुलने से रक्सौल की अलग पहचान बनेगी।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक अंकेश कुमार ने कमांडेट श्री शर्मा को उपहार दे कर सम्मानित किया।
श्री कुमार ने बताया कि कंपनी उद्घाटन के अवसर पर अपने ग्राहकों को हर खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार दे रही है तथा लकी ड्रा के माध्यम से बंपर प्राइस में बाइक, एलईडी टीवी ,वाशिंग मशीन भी अपने ग्राहकों को दे रही है।
रक्सौल में अपनी इस शाखा में कंपनी किराना बाजार भी लाई है।जिसमें ग्राहकों को मार्केट से कम दामों में खाने का सामान भी सिटी मेगा मार्ट उपलब्ध करा रही है।इसका उदाहरण उद्घाटन के साथ ही दिखा ।जब बाजार में उपलब्ध करीब 40 रुपये किलो के दर से बिक रही चीनी यहां 35 रुपये बिकी।और कुछ ही घण्टो में स्टॉक खत्म हो गया।उन्होंने दावा किया है कि उपभोक्ताओं ने इस मार्ट को हाथों हाथ लिया है।
उन्होंने बताया कि सिटी मेगा मार्ट भारत की तेजी से बढ़ने वाली रिटेल फैशन स्टोर की श्रृंखला है। जिसमें क्रमशः रुद्रपुर दिल्ली, दरभंगा ,वाराणसी, मऊ, घोसी, मैरवा में इसकी शाखा सफलता पूर्वक संचालित है। अगले माह तक मोकामा में भी कंपनी अपनी शाखा खोलने जा रही है।
कंपनी के निदेशकगण ने संयुक्त रूप से बताया कि कंपनी का एकमात्र उद्देश्य कम से कम दामों में फैशनेबल कपड़े और घरेलू साज-सज्जा के सामानों के साथ किराना बाजार में खाने पीने का समान भी उपलब्ध कराना है। कंपनी का एकमात्र लक्ष्य अपने ग्राहकों की संतुष्टि है।
मौके पर डाइरेक्टर अमित कुमार,प्रेम चेतन,प्रशांत शर्मा,अंकेश कुमार व अनन्त कुमार ने बताया कि बिहार में शीघ्र ही शाखा बिस्तार की योजना है। मौके पर प्रमोद कुमार गुप्ता,आमोद कुमार गुप्ता,सामंत जोशी,सोनू अहमद समेत गण मान्य लोग मौजूद थे।