रक्सौल।( vor desk )। लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा संचालित ‘राही आई केयर सेंटर’ का उद्घाटन सोमवार को एक समारोह के बीच अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार ने फीता काट कर किया।उन्होंने कहा कि आंख है तो जहान है।इसकी केयर जरूरी है।क्योंकि आजकल कम उम्र में दृष्टि दोष व आंख के रोग की समस्या आ रही है।एंड्रॉयड फोन से भी दृष्टि दोष कम उम्र में ही हो जा रही है।उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से उन वाहन चालकों व कामगारों को फायदा होगा,जो दिन रात सेवा देते हैं,लेकिन,गरीबी व अपनी चिंता नही कर पाते।
इस बाबत एसोसिएशन की संचालिका कविता भटराई व अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि उक्त आई केयर सेंटर प्रोजेक्ट दिल्ली के साइट सेभर व साउथ के चोला मंडलम के सहयोग से शुरू हुआ है।जो आईसीपी क्षेत्र स्थित गीता भवन में संचालित है।उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत रक्सौल बॉर्डर व इटिग्रेटेड चेक पोस्ट से नेपाल आने जाने वाले ट्रक चालको -खलासियों,कामगारों व ढाबा पर काम करने वालो के नेत्र की जांच करेगी।उनके मुताबिक, यह ऐसा वर्ग है जिसके आंख खराब होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।इसलिए उनके लिए फ्री विजन टेस्ट व आई चेक अप ,बीपी तथा वजन आदि की जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा।साथ ही संस्था द्वारा मरीजो को मुफ्त में चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं,एसोसिएशन के सचिव कृष्णा कुमार यादव ने बताया कि आई केयर सेंटर के शुभारम्भ के बाद पहले दिन अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा दर्जनों ड्राइवर समेत अन्य का नेत्र जांच समेत बीपी,वजन आदि का चेक अप किया गया।उक्त जांच संस्था की नेत्र विशषज्ञ अर्चना कुशवाहा ने किया।उन्होंने बताया कि यह आई केयर प्रोजेक्ट पांच साल के लिए शुरू किया गया है।जांच रिपोर्ट ऑन लाइन साइट सेभर व चोला मंडलम को भेजा जाता है।जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम भी रिपोर्ट देखती हैं।इसके उपरांत आवश्यक सुझाव तथा चश्मा दिया जा रहा है।
मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष फूलचंद्र अग्रवाल,समाजसेवी पुरुषोत्तम कुमार,टाटा मोटर्स के निदेशक सर्वोत्तम गिरी,समेत बिरबहादुर प्रसाद,जगत बहादुर प्रसाद,मोतीलाल साह आदि मौजूद रहे।