Sunday, November 24

रामगढ़वा के अधकपरिया में सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ!


रक्सौल।(vor desk )।सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का उद्घाटन रामगढ़वा के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या – 128 पर मंगलवार को ग्राम पंचायत राज अधकपरिया के मुखिया नाजिर आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद तजम्मुल हुसैन पासा, नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रहस्त कुमार, द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘सुरक्षा चक्र टूटे ना, एक भी बच्चा छूटे ना’ है।
जानकारी के मुताबिक, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 128, 129, 135, 131, 127, 130 पर टीकाकरण का सत्र आयोजित किया गया है। मौके पर सुशान्त कुमार, गौतम पांडेय, मोहम्मद ज्यायुल हक, यूनिसेफ के रवि कुमार, रजि मोहम्मद, ए. एन. एम. रागनी कुमारी, मृदुला कुमारी, आशा फैसिलेटर ललिता देवी, आंगनबाड़ी सेविका महताबुजम्मा, आशा कार्यकर्ता नुरशब्बा खातून, वार्ड सदस्य जबीउल्लाह, अब्दुल रहमान, हबीबुर्रहमान, सज़्ज़ाद अंसारी, अनिसुर रहमान, वसी अहमद, खलिकुजम्मा, मोहम्मद मैनुद्दीन, आज़ाद आलम सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!