रक्सौल।(vor desk)।सादगी एवं मेघा के प्रतीक थे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद। डॉ प्रसाद ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में मुख्य भूमिका अदा की और देश के प्रथम राष्ट्रपति बने जो आज भी देशवासियों के लिए गर्व की बात है। उक्त बातें आज रेलवे मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं पर्यावरणविद प्रो0 डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने कही। प्रोफ़ेसर सिन्हा ने कहा कि उनकी जीवनी से वर्तमान पीढ़ी को सीख लेने की आवश्यकता है।
उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे। जिनके अंदर भारतीयता ,सादगी एवं ईमानदारी कूट-कूट कर भरी हुई थी ।भाजपा के जिला प्रवक्ता सह भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी गुड्डू सिंह ने कहा कि डॉ प्रसाद की जीवनी हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि उनकी जीवनी को प्रत्येक विद्यालय के कोर्स का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने कहा कि बहुत ही दुःख की बात है कि डॉ0 प्रसाद की उपेक्षा कांग्रेस ने प्रारंभ से ही किया पर गांधी जी की देन थी कि वह देश के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए ।उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद, रजनीश प्रियदर्शी, सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय भगत, इंजीनियर दुर्गेश साह ,भाजपा के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ने अपने संबोधन में उनको नमन करते हुए देश की महान विभूति की संज्ञा दी ।
समारोह का आयोजन युवा सहयोग दल ने किया ।समारोह की अध्यक्षता दल के अध्यक्ष सुमित कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव संतोष कुमार ने किया।
समारोह में प्रो0 हज़ारी प्रसाद गुप्ता,अवधेश कुमार, अभिजीत कुशवाहा, प्रमोद कुमार, सूरज गुप्ता, नीरज कुशवाहा, सुरेश बाबा, अभिषेक वर्णवाल, राम शर्मा,प्रमोद गुप्ता,राकेश वर्मा, प्रवीण सिंह,वार्ड पार्षद प्रेम कुशवाहा,आकाश कुमार, मनोरमा कुमारी, ममता मल्लिक, कुमारी इंदु,राज वर्मा,अरुण कुमार, अनमोल तिवारी, निशांत सिन्हा, मोनू तिवारी, मनीष कुमार, संजू कुमार, सूरज कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।