रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित केसीटीसी कॉलेज में इग्नू दिसंबर 2019 सत्रांत की परीक्षा विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक प्रो0 दिनेश पांडेय की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो गई। प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर के सभी विषयों सर्टिफिकेट प्रोग्राम ,पीजी डिप्लोमा आदि प्रोग्रामों की परीक्षा इस केंद्र पर हो रही है। इस परीक्षा केंद्र पर 3000 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं ।पर्यवेक्षक प्रो0 दिनेश पांडे ने बताया कि परीक्षा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए हर उपाय किये गये हैं। पुस्तक मोबाइल एवं अन्य किसी भी तरह का चिट पुर्जा परीक्षार्थी को नहीं ले जाने दिया गया ।सभी परीक्षार्थी हॉल टिकट एवं परिचय पत्र लेकर परीक्षा में बैठे हैं। केंद्र अधीक्षक प्रो0 सिन्हा ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हर स्तर की व्यवस्था की गई है। परीक्षा दो पालियों में प्रतिदिन आयोजित है। प्रो0 सिन्हा ने पुनः अभिभावकों, शिक्षार्थियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील की है।उन्होंने बताया कि शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत पिछड़े क्षेत्र के लिए रकसौल में परीक्षा केंद्र का होना वरदान है।