
रामगढ़वा।( vor desk )। सघन मिशन इंद्रधनुष के सफलता हेतु ग्राम पंचायत राज अधकपरिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों द्वारा एक भी बच्चा छूटे ना, सुरक्षा चक्र टूटे ना , 0-5 साल तक के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर टिका जरूर लगवाएंगे जैसे गगनभेदी नारा लगाया गया। इस क्रम में बताया गया कि 3 दिसम्बर को ग्राम पंचायत राज अधकपरिया के 6 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं 7 दिसम्बर को 5 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण अभियान के तहत कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया जाएगा। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रहस्त कुमार, सुशान्त कुमार, गौतम पांडेय, यूनिसेफ के रवि कुमार, केयर के निवित्त कुमार, आशा फैसिलेटर ललिता कुमारी आशा कार्यकर्ता नुरसब्बा खातून, लालसा देवी, चंद्रावती देवी, सीमा देवी आंगनबाड़ी सेविका महताब जमा, शाहनाज बेगम, नुरसब्बा खातून, सायदा खातून, रेहाना खातून, आबदा खातून, झुन्ना कुमार, ओमप्रकाश प्रसाद, सहित सैकड़ों बच्चें एवं ग्रामीण उपस्थित थे।