रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन( पंटोका) के कमान्डेंट प्रियवर्त शर्मा के नेतृत्व में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक साम्प्रदायिक एकता सद्भावना सप्ताह और फंड रेजिंग सप्ताह मनाया गया।इस फंड रेजिंग सप्ताह का समापन सोमवार को द्वितीय कमान अधिकारी राजकुमार खालको व उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार द्वारा फ्लैग दिवस व फंड रेजिंग हेतु रेलवे स्टेशन, रक्सौल से ब्लॉक तक एक रैली निकाली गयी। जमा की गई राशि नेशनल फाउंडेशन ऑफ कम्युनल हार्मोनी को भेज दी गयी है। जो कि फाउंडेशन द्वारा अनाथ जो सांप्रदायिक, धर्म, जाति, आतंकवादी हिंसा इत्यादि में प्रभावित हुए उनके देखभाल, पढ़ाई एवं पुनर्वास में लाया जायेगा। साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान सेमिनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी खालको ने कहा कि हर किसी देश के लिए राष्ट्रीय एकता बनाये रखना देश के हित के लिए जरूरी होता है।क्योंकि,देश रहेगा तभी धर्म,जाती,समाज व वर्ग का अस्तित्व रहेगा।उन्होंने कहा कि राष्ट्र उस सूक्ष्म और व्यापक भावना का नाम है जो किसी विशेष भू-भाग में बसे हुए देश के लोगों की अनेकता में एकता बनाये रखने में समर्थ हुआ करती है।श्री खालको ने बताया कि केंद्र सरकार ने आतंकी व साम्प्रदायिक हिंसा पीड़ित परिवार को त्वरित तौर पर सहायत के लिए 3 लाख रुपये एक मुश्त प्रदान करने की योजना शुरू की है।वही,धार्मिक संस्था ( दुरुपयोग रोकथाम ) अधिनियम 1988 लागू किया गया ताकि,देश के धार्मिक संस्थाओं की पवित्रता बनी रहे।उनका दुरुपयोग न हो।उन्होंने कहा कि आंतरिक शांति-सुव्यवस्था व दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए हमे एकजुट रहना होगा। इसके लिए साम्प्रदायिक एकता जरूरी है।
मौके पर निरीक्षक सामान्य संजय कुमार,अभिरंजन कुमार ,महिला कार्मिक उप निरीक्षक वंदना देवी समेत एसएसबी जवान मौजूद रहे।