रक्सौल।(vor desk)। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आंदोलन के तहत अधिकार बहाली की मांग को ले कर सोमवार को रक्सौल अनुमंडल के शिक्षकों ने विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह को पटना में सात सूत्री ज्ञापन सौपा।और बिहार सरकार से पहल कर शिक्षकों के मांगो पर विचार करने और उसे पूरा कराने के लिए पहल की मांग की।
इस दौरान समान काम समान, समान सेवा-शर्त, वेतन-निर्धारण विसंगति सुधार,भविष्यनिधी का लाभ,ग्रुप बीमा,अनुकंपा का लाभ,वेतन संरक्षण का लाभ सहित विभिन्न मांगो के बारे में जानकारी दी गई।
इस बाबत शिक्षक नेता मानिंद्र सिंह व संजीव चौबे ने कहा कि शिक्षक विभिन्न मांगो को ले कर सड़क पर हैं।लेकिन,सरकार सुन नही रही।लगातार उपेक्षा जारी है।यही नही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपमानित की जा रही है। मौके पर केशव कुमार, सतीश कुमार सिंह,संजीव कुमार चौबे,राजू सिंह ,उमाशंकर ठाकुर सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।