रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के राजकीय मध्य विद्यालय पूरबी टोला लौकरिया में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम मंत्रालय के खादी और ग्रामोद्योग आयोग शेखपुरा पटना द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवको एवं युवतियों के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संजोजक अंकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीप ) पर विस्तार से चर्चा करते हुए उद्योग लगाकर बेरोजगारी दूर करने पर बिशेष बल दिया। उन्होंने भावी उधमियों को मार्जिन मनी एवं अनुदान सब्सिडी के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम मे आत्मा के पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने भी अपने वक्तव्य में उद्योग लगा कर अपना और अपने क्षेत्र के लोगो को बेरोजगारी हटाने की बात कही। स्टार यूनिवर्सल इवेंट के निदेशक एवं इस कार्यक्रम के आयोजक जय पांडेय ने उधमिता के दस कदम पर बिस्तार से चर्चा किया और लोगो को अपने क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए मोटिवेट किया।
उक्त कार्यक्रम मे स्थानीय सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच शम्भू देवनंदन सिंह, वेदप्रकाश, अमित उपाध्याय, रामविनय पांडेय, वीरेंद्र पांडेय समेत भारी संख्या में स्थानीय युवा व आमजन उपस्थित थे।सुमन कुमार ने धन्यबाद ज्ञापन किया।