महागठबंधन व जाप ने किया रक्सौल के दुर्दशा को ले कर बड़े आंदोलन की घोषणा !
रक्सौल।( vor desk )।शुक्रवार को महागठबंधन तथा जाप के नेताओं एंवम कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस नेता सह विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव की नेतृत्व में लक्ष्मीपुर में की गयी।
जिसमें मुख्य रूप से रक्सौल की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री यादव ने कहा कि आज रक्सौल त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है ।रक्सौल वासियों को उनके मूल भूत सुविधाओं से दूर रखा गया है । रक्सौल में रोड की बात करें तो चारों तरफ रोड खराब है चाहे वो रक्सौल से मोतिहारी जाने वाला हो या फिर आदापुर, भेलाही या फिर बात स्टेशन रोड की हो।
हर तरफ का रोड यँहा के निकम्मे जनप्रतिनिधियों के कारण बहुत ही खराब है। साथ ही रक्सौल नगरपरिषद भी अपने कार्यों को सही ढँग से नही कर पा रहा है ।श्री यादव ने कहा कि यह रक्सौल नगरपरिषद नही बल्कि नरक परिषद है। यदि यँहा प्रदूषण मापा जाए तो दिल्ली से भी बड़े स्तर का प्रदूषण रक्सौल वासियों को झेलनी पड़ रही है। जिससे यँहा के लोगों को अनेकों तरह की बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। साथ ही अगर बात करें हॉस्पीटल की तो कोई भी व्यवस्था नही है। साथ ही उक्त बैठक में शामिल सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि यदि स्थिति नही सुधरी तो हम सभी दल एक बड़े आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।
बैठक में जाप नेता जहीर अहमद,राजद नेता रवि मस्करा,राजद के जिला उपाध्यक्ष मंजू साह, कृष्णा गुप्ता,मो.मुश्ताक आलम,प्रदुमन चौहान,रामनारायण भारती, मो.अंसरुल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।