रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शरत चंद्र शर्मा ने की।बैठक में दिसम्बर माह में शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के शत-प्रतिशत सफलता के लिए एएनएम और आशा फैसिलेटर को आवश्यक निर्देश दिये गए।इस दौरान कहा गया कि सर्वे व डीयू लिस्ट को अधतन करें। शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती माताओं की सूची अपडेट करें।ताकि, कोई छूट नही सके।
डॉ0 शर्मा ने बताया कि रक्सौल प्रखण्ड में कुल 7 गावों का चयन सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत किया गया है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में कुल 7 एएनएम को लगाया गया है। जो चयनित गावों में मिशन इंद्र धनुष का कार्य संपादित करेंगी। उक्त बैठक के डॉ0 सेराज अनवर,डॉ0 राजीव रंजन कुमार, डॉ0 अमित कुमार जायसवाल, डॉ0 मुराद आलम, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार व डब्ल्यूएचओ के विकाश पराशर,कम्प्यूटर अमर नाथ,बीसीएम राजकेश्वर यादव ने भाग लिया।