Saturday, November 23

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल ने किया रक्सौल में एसआरपी हॉस्पिटल का उद्घाटन


रक्सौल।(vor desk)।शहर के लक्ष्मीपुर में नव निर्मित ‘स्व0 सीताराम प्रसाद मेमोरियल सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल (एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल ) का उद्घाटन गुरुवार को आयोजित समारोह के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ,बीजेपी एमएलसी बबलू गुप्ता,जद यू एमएलसी सतीश कुमार,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,पूर्व विधायक पवन जायसवाल,जद यू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा,भाजपा के रक्सौल इकाई जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, राजद नेता सुरेश यादव,जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 संजय जायसवाल ने कहा कि वैसे भी भारत चरक श्रुश्रुत जैसे विद्ववानों की धरती रही है जिन्होंने स्वास्थ्य के मामले में भारत को अग्रणी रखा।काफी उतार चढ़ाव के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य के मामले में भारत काफी अग्रणी होने लगा है।उन्होंने एसआरपी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर करार देते हुए कहा कि इस महान कृति को लाभ के बजाए सेवा के दृष्टि से आगे बढ़ाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि ऐसा हॉस्पिटल पूरे चम्पारण में नही है।रक्सौल जैसे छोटे शहर में ऐसे हॉस्पिटल की स्थापना हिम्मत का काम है और काबिल -ए तारीफ है।ऐसा प्रयास हो कि गरीबो के स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ कर इसका लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुचाया जाए।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पटना के अलावे दरभंगा व गोरखपुर में एम्स की स्थापना कर रही है।वहीं,बेतिया में 832 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है।इसके अलावे सीतामढ़ी ,बरौनी व छपरा में भी मेडिकल कॉलेज खुलेगा।

वहीं,हॉस्पिटल के प्रबंध निर्देशक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 सुजीत कुमार ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए पटना दिल्ली नही जाना पड़ेगा।मेरा प्रयास होगा कि जनहित के साथ ही आमजनों को भी बेहतर चिकित्सा सेवा सामान्य रूप से उपलब्ध कराया जाए।इसके लिए हमारी टीम सेवा भावना से कृत संकल्पित है।

बता दे कि डॉ0 सुजीत की पहचान नेपाल के भरतपुर मेडिकल कॉलेज में सेवा देने वाले मुख्य सर्जन व प्रोफेसर के साथ प्रख्यात चिकित्सक के रूप में है।वे एसआरपी हॉस्पिटल में दो दर्जन कैंसर के मरीजों का ऑपरेशन कर चुके हैं।

करोड़ो की लागत से बने इस मल्टी स्पेशिलिटी सेंटर का प्रबन्धन संभाल रहे पवन कुशवाहा व प्रवीण कुमार ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधा व संसाधन से युक्त इस हॉस्पिटल में महानगरों की तुलना में उपचार काफी सस्ती है।वहीं,डॉ. सुजीत के अलावें प्रो. (डॉ.) पीसी माँझी व डॉ. संजय मिश्रा के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम व पारा मेडिकल स्टाफ कार्यरत है। साथ ही मरीजों के सहूलियत के लिए लिफ्ट व्यवस्था व एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है।

उद्घाटन के मौके पर आगत अतिथियों ने हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद काफी सराहना की और इसे बॉर्डर में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया।हॉस्पिटल के संस्थापक व डॉ0 सुजीत के पिता रामाशीष प्रसाद व भाई राजू गुप्ता,संजय गुप्ता आदि ने समारोह में आगत अतिथियों को मोमेंटो के साथ शाल ओढा कर सम्मानित भी किया।मंच संचालन एनामुल हक ने किया।

समारोह में सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत गुप्त,पूर्व नप सभापति ओम प्रकाश गुप्ता,पूर्व प्रमुख सन्तोष कुमार उर्फ पपू जी,ध्रुव श्रीवास्तव उर्फ बड़ा बाबू,लक्ष्मण प्रसाद,कपिलदेव यादव,शशि भूषण सिंह,त्रिलोकी यादव,नारायण प्रसाद,नुरुल्लाह खान,फूलचंद्र अग्रवाल,शिवजी गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता,माधव राजपाल,विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश सिंह, राकेश गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा,हरिमोहन भगत,प्रदीप सर्राफ, राकेश कुशवाहा, प्रेमचंद्र कुशवाहा,रवि गुप्ता,सुरेश चौहान,संजय कुमार, बप्पी शाह,अशोक अग्रवाल, भैरव गुप्ता, ओम ठाकुर,मंटू गुप्ता,कृष्णा साह, गणेश धनोठिया,दिनेश धनोठिया,अताउर रहमान,दीपक गोल्डन, अरविंद सिंह, अशोक मधुकर, सुनील कुशवाहा, ई. जितेंद्र कुमार, गुड्डू सिंह,मनीष दुबे, रवि मस्करा,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!