रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड क्षेत्र के धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत स्थित भगवानपुर दलित बस्ती में बाल दिवस के अवसर पर रिस्पॉन्सिबल इंडिविसुअल फ़ॉर सोशल इम्पावरमेन्ट (राईज) द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष मनीता गुप्ता व सचिव शिखा रंजन के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य बच्चों में जागरुकता लाना था।उन्होंने कहा कि आधुनिक व विकासशील युग मे भी पिछड़ी व दलित बस्तियों के बच्चे शिक्षा व मनोरंजन के माहौल से वंचित हैं।प्रतिभा के बावजूद उन्हें उचित महत्व व स्थान नही मिल पाता। इसलिए इस तरह का कार्यक्रम उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए निरन्तर जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि नेहरू जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसका असली उद्देश्य तभी सार्थक होगा।जब बच्चों के जीवन मे खुशी व प्रगति लाया जा सके।
इस दौरान विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।साथ ही बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को स्टेशनरी व फ़ास्ट फूड दिया गया।इस अवसर पर संस्था के सदस्य प्रिंस सोनी, मिंटू कुमार, निहाल बरनवाल, यशवंत कुमार समेत शारदा कला केंद्र के छात्र सूरज कुमार, सुजीत कुमार,बबलू, महावीर, सुरेंद्र, शिवपूजन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।