रक्सौल।(vor desk )।प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू की 130 वीं जयन्ती पर शहर के न्यू पशुपति इंग्लिश स्कूल के प्राँगण में चित्रकला प्रतियोगिता एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन संभावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त व समाजसेवी आनन्द रूंगटा ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर क्विज कॉन्टेस्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रवींद्र मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इनका सर्वांगीण विकास करना ही बाल दिवस का सच्चा संदेश है।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।जिसकी खूब सराहना हुई।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा कुमारी (कक्षा 5), द्वितीया स्थान पल्लवी कुमारी (कक्षा 7), तृतीय स्थान पायल कुमारी (कक्षा छः ), चतुर्थ स्थान युवराज कुमार (कक्षा-3) व पंचम स्थान वैष्णवी कुमारी कक्षा 4 व सिद्धि कुमारी (कक्षा 7 ) को हासिल हुआ।जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।