रक्सौल।(vor desk)।भारत विकास परिषद व सीमा जागरण मंच तथा बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा दंत व मुख तथा जोड़ो के दर्द निवारण के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में बुधवार को आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल,श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर के सचिव कैलाश चन्द्र काबरा व भारत विकास परिषद के संरक्षक ध्रुव सर्राफ ,अध्यक्ष डॉ 0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह,सचिव उमेश सिकरिया, डॉ0 अजय कुमार ,डॉ0 दीपक कुमार,खुशी गुप्ता,एसईआई सोहम फर्माटेक के डायरेक्टर राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।देश मे बेहतर चिकित्सा के जरिये स्वस्थ्य भारत निर्माण में चिकित्सकों व चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को सस्ती व सुलभ चिकित्सा आम लोगों को उपलब्ध करानी चाहिए।इसके साथ ही गरीब व असहाय लोगो का निःशुल्क उपचार की जानी चाहिए।
इस चिकित्सा शिविर में
डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह, दन्त चिकित्सक डॉ अजय कुमार,डॉ दीपक कुमार,डॉ खुशी गुप्ता ने निःशुल्क जांच व उपचार किया।शिविर में करीब 235 मरीजो को उपचार के साथ दवा वितरण किया गया।तथा उचित परामर्श दिया गया।शिविर में एसईआई सोहम फार्माटेक द्वारा जोड़ो के दर्द,कमर दर्द,मोटापा घटाने समेत विभिन्न रोगों के लिए सरवॉईकल कॉलर,एस बेल्ट,एब्डोमिनल बेल्ट इत्यादि के लिए विस्तृत जानकारी,उपयोग विधि व आवश्यक परामर्श दी गई।
शिविर में सक्रिय रूप से जगदीश प्रसाद, रजनीश प्रियदर्शी,नरेश मित्तल,नीतेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू जी,मनोज कुमार सिंह,विजय कुमार साह,दीपक प्रसाद, राकेश कुमार आदि की भूमिका रही।