रक्सौल।(vor desk )। पटना में सिक्किम के राज्यपाल गंगा चौरसिया से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल ने जताया कि वे भले ही अपने क्षेत्र में न रहें,लेकिन ,उनका ध्यान रहता है।साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के जनप्रतिनिधियो पर भी निशाना साधा।और कहा कि उनका काम मैं करता हूँ।उन्होंने लिखा कि राज्यपाल श्री चौरसिया रक्सौल होते हुए बीरगंज जा रहे हैं पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होने के कारण मैं उनका साथ अपने लोकसभा क्षेत्र में भी नहीं दे पा रहा हूं ।
उन्होंने राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाकात का हवाला देते हुए बताया कि मंत्री श्री यादव ने आश्वस्त किया है कि गुरुवार को छौड़ादानों रक्सौल नहर सड़क का दुबारा टेक्निकल बिड खुल जाएगा। पिछली बार एक टेंडर क्वालीफाई होने के कारण रिजेक्ट हो गया था ।पर इस बार तीन कंपनियों का टेक्निकल बिड ठीक है।
उन्होंने आगे बताया कि रक्सौल भेलाही सड़क भी वित्तीय अनुशंसा समिति से पास हो चुकी है और उम्मीद है कि 15 दिनों में इसका भी टेंडर हो जाएगा। वही पीपरपाती से रामगढ़वा सड़क का भी कोर्ट में मामला निपट गया है। लेकिन ठेकेदार की समय अवधि खत्म हो चुकी है इसलिए मैंने अनुरोध किया की ठेकेदार को कहा जाए कि वह अपनी समयावधि बढ़ाएं जिससे कि यह रोड फिर टेंडर प्रक्रिया में जूझना न पड़े ।
उन्होंने कहा कि ‘यह सारे काम मेरे नहीं हैं बल्कि बिहार सरकार के जनप्रतिनिधियों के हैं । जब मैं प्रदेश अध्यक्ष नहीं था तो भी जब भी मैं पटना जाता था इन कामों पर लगातार निगरानी रखता था और अब तो केंद्र सरकार के कार्यों की तरह इन तीनों कार्य की भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं। ‘
केंद्र सरकार का भेलाही रक्सौल छौड़ादानों बॉर्डर सड़क अगले बरसात के पहले तैयार भी हो जाएगा । यहाँ पहले खेत था उसके बावजूद हम लोगों ने नहर रोड से पहले यह रोड तैयार करवाने को कहा था और यह पीएम नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीके के कारण पूरा भी हो जाएगा ।