रक्सौल।( vor desk)।कार्तिक पूर्णिमा -गंगा स्नान के अवसर पर पलनवा थाना क्षेत्र के दो पंचायतों में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लछुमनवा पंचायत के तिलावे नदी स्थित त्रिभुवन घाट पर व तपसी परसौना पंचायत के गाद नदी तट पर मेला व दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया अलख देव यादव के नेतृत्व में हुआ।तो दूसरा मेला तपसी परसौना पंचायत के मुखिया वृजकिशोर यादव के नेतृत्व में किया गया।वहीं इस दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस नेता सह रक्सौल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव, राजद नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव,राजद जिला उपाध्यक्ष मंजू साह, राजद नेता रवि मस्कारा, राजद नेता विजय यादव,पूर्व मुखिया अजय पटेल, सिसवा पँचायत के मुखिया रामनरायण यादव,पैक्स प्रत्याशी रामप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से किया।दंगल प्रतियोगिता में पंचायत, प्रखंड और राज्य स्तर के लगभग 130 पहलवानो ने भाग लिया।सभी प्रतिभागी पहलवानों को मेला आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस प्रतियोगिता में प्रदीप यादव, साधु यादव, वृजनरायन यादव, बिटू यादव, विसवर्जित पहलवान, विगु पहलवान, राधेश्याम पहलवान, दिनेश पहलवान, मनोज पहलवान मुना पहलवान, मंजर पहलवान, राजेश पहलवान, विजय पहलवान संजय यादव, इत्यादि पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच आजमाए।इस अवसर पर तपसी परसौना पँचायत के मुखिया पति वृजकिशोर यादव ने प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जैसे रोटी और पानी का धर्म नहीं होता वैसे ही इंसानियत भी धर्म से उपर है।इन्होंने दंगल में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को इंसानियत की भावना से भाग लेने का आह्वान किया। दंगल प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष पूजन यादव, लोकतांत्रिक दल का नेता सऔरंज कुमार यादव,,अवधेश गिरी,मो अबरे आलम,शेख बेचू, विरजालाल यादव, सुबोध कुमार, कृष्ण यादव, इत्यादि उपस्थित थे।प्रतियोगिता का रेफरी रामाधर खलीफा को बनाया गया था।