रक्सौल।( vor desk )।अनुमण्डल के हरपुर थाना क्षेत्र के घोड़ासहन गांव में एक युवक की धारदार हथियार व कुदाल से काटकर हत्या कर दी गयी है। हत्यारों ने मृतक के शव को घर से बाहर स्थानीय हरेंद्र पांडेय के धान के खेत में फेंक दिया है।ग्रामीणों के मुताबिक,उक्त घटना रविवार की रात घटित हुई है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने सदल-बल घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को दिए आवेदन पत्र में खुलासा किया है कि उसके पति मोतीलाल कुशवाहा(26 वर्ष) की हत्या उनके भाई राम उद्देश्य कुशवाहा सहित अन्य भाइयों व परिजनों ने कर की है। हत्या का कारण नेपाली कारोबार में लेन-देन में गड़बड़ी को बताया जा रहा है।चर्चा है कि मृतक का एक भाई राम उद्देश्य कुशवाहा अपराधी प्रवृत्ति का है, जो नेपाल की जेल से सजा काटकर हाल के दिनों में ही लौटा है। उसकी हत्या से पहले रविवार को दिन भर पारिवारिक विवाद व मारपीट होता रहा। उसके बाद मृतक की हत्या की खबर गांव में पहुंची।इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी रात्रि में ही मिली और करीब डेढ़-दो बजे रात्रि में पुलिस गांव भी पहुंची,लेकिन मृतक या उसके परिजनों का कोई पता नही चला। सोमवार की अहले मृतक के शव को लावारिस देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पति की हत्या की खबर सुन मायके से रोती-चिल्लाती पत्नी सुनीता देवी अपने एक नन्हें बच्चे के साथ ससुराल पहुंची व पति के शव से लिपटकर दहाड़े मार रोने लगी। मृतक की पत्नी ने अपने भसुर राम उद्देश्य कुशवाहा,सास-ससुर व मृतक के अन्य भाइयों व उनके साला सहित 13 व्यक्तियों को नामजद करते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस सनसनीखेज घटना की चर्चा को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।इधर,गांव में दो दिन पूर्व भी परिजनों द्वारा एक युवती की निर्मम हत्या कर शव गायब कर देने का चर्चा गर्म है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।