आदापुर।(vor desk)।आदापुर थाना क्षेत्र के नायक टोला गांव में जदयू के जिला महासचिव सह स्थानीय पंचायत समिति सदस्या रोबिना प्रवीण के पति कोहिनूर आलम पर अपराधियों ने रविवार सुबह फायरिंग की। इस हमले में जदयू नेता बाल-बाल बच गए। अपराधी चार राउंड फायरिंग कर फरार हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जदयू नेता कोहिनूर आलम सुबह करीब साढ़े छह बजे नित्य की भांति मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकल रहे थे। इसी बीच अपराधी उसके दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज करते हुए घर से उसे बाहर निकलने के लिए ललकारने लगे। तभी उनकी पत्नी व पंचायत समिति सदस्य रोबिना प्रवीण अपने पति या अन्य परिजनों को घर से बाहर नही निकलने दिया। हालांकि अपराधियों ने जदयू नेता के घर से बाहर निकले के अंदेशा में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। स्थित भांप जदयू नेता अपने घर में ही दुबककर अपनी जान बचाई। इसके बाद गोली की आवाज सुन लोग घटनास्थल पर पहुंचे,तब-तक अपराधी फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल से रायफल के दो खोखे बरामद किये।बकौल कोहिनूर आलम-हमलावर अपराधी गांव के ही कुख्यात मुन्ना पटेल,ताहिर मियां व कलाम मियां थे,जिन्होंने उनसे गत 4 नवम्बर को दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। नहीं दिए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।इसके बाद उन्होंने स्थानीय हरपुर थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया,जिससे बौखलाए अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है।पीड़ित नेता के परिजनों का हो-हल्ला सुनकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।इधर,इस जानलेवा हमले से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल कायम है।इस घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।