आदापुर।(vor desk)।नकरदेई थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव में शनिवार की देर रात अचानक लगी आग में चार घर जलकर खाक हो गए । इस घटना में करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की क्षति के अनुमान है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उक्त गांव निवासी सुरेश पासवान के घारी में मवेशियों के लिए लगाए गए घूरे से अचानक आग लग गई। देखते-ही-देखते आग की लपटों ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में घर में सोए सुरेश पासवान बाल-बाल बच गए।वही उनकी भैंस बुरी तरह झुलस गई ।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों के अथक प्रयास के घण्टों बाद उस पर काबू पाया जा सका। देखते-ही-देखते नरेश पासवान,जगदीश पासवान व विजय पासवान के घर भी जलकर खाक हो गए । घटना की सूचना मिलते ही सीओ विजय शंकर सिंह राजस्व कर्मचारी के साथ पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन और क्षति के आकलन के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी अनुदान दिया जाएगा।इस आशय की पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया अनिल कुमार गिरी उर्फ बच्चा गिरी,सरपंच ललिता देवी के पति अधिवक्ता शिवजी राम ने बताया कि पीड़ित परिवारों को आवासीय योजना के लाभ के साथ सरकारी अनुदान का भुगतान अबिलम्ब करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।