रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डॉ0 रिजवान अहमद अचानक रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुच गए।इससे हड़कम्प मच गया।
बुधवार की दोपहर यहां पहुचने के बाद उपस्थिति पंजी की जांच की।जिसमे फर्मासिस्ट महम्मद असलम बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित पाए गए।जबकि,कोल्डचेन हैंडलर रविन्द्र राम आवेदन पर छुट्टी की अवधि खत्म होने के बावजूद गायब थे।।इस पर उन्होंने हाजिरी काटने के साथ फटकार लगाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया और कहा कि मनमानी व लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ0 रिजवान ने इस दौरान 20 बेड के नव निर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण किया।उसमे चल रहे लेबर रूम व वार्ड के साथ ही ऑपरेशन थियेटर व नियमित टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान लेबर रूम के बेड पर गद्दा की संख्या व अन्य आवश्यक सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया।साथ ही आयुष्मान भारत काउंटर का जायजा लिया और कहा कि काउंटर पर लाभार्थियों की सुविधा के लिए नेम प्लेट लगाया जाए।
उन्होंने अर्ध निर्मित रेफरल अस्पताल भवन ,जर्जर स्टाफ क्वार्टेर आदि का भी निरीक्षण किया।वहीं,ओपीडी निरीक्षण के क्रम में दवा की भी जांच की।इस दौरान उन्होंने जांच में आउटडोर में 32 में कुल 24 दवा तथा इंडोर में 102 में 80 दवा पाई गई।कहा कि जो भी दवा कमी है उसे यथा शीघ्र मंगा ली जाए।
वहीं अस्पताल में उपलब्ध 100 एम्बुलेंस के बारे में भी पूछ ताछ की।जिसमे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण मरम्मती के लिए भेजा गया है।कल आ जायेगा।उन्होंने पूछा कि क्या इसकी सूचना दी गई है?तो जवाब हां में मिला।
उन्होंने रक्सौल में प्रस्तावित अनुमण्डलीय अस्पताल निर्माण के विषय मे भी पूछ ताछ की।उन्होंने बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया जारी है।इस पर उन्होंने कहा कि वे निर्माण कार्य शीघ्र कराने के लिए बीएमआईएससीएल के पदाधिकारियों से बात चित कर आवश्यक पहल करेंगे। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शरत चंद्र शर्मा ,डॉ राजीव रंजन,डॉ अमित जायसवाल,स्वास्थ्य प्रबन्धक सतीश कुमार शाही,बीसीएम राजकेश्वर यादव,एमएनई विपुल कुमार,डाटा ऑपरेटर निकुंज कुमार,कम्प्यूटर अमरनाथ ,रवि कुमार,कामेश्वर सिंह,रूप किशोर प्रसाद,लैब टेकनिशियन शमशाद अली,दीप राज देव ,लेबर रूम इंचार्ज सन्ध्या भारती, शोभा कुमारी,रीता श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार,म0 एकराम, हरि नन्दन राम,रामजी महतो आदि मौजूद थे।