रक्सौल।( vor desk )।पूर्व प्रधानमंत्री व आयरन लेडी इंदिरा गांधी का लोहा सिर्फ देश ही नहीं पूरा विश्व मानता था।सरदार पटेल देश की एकता व अखंडता के सूत्रधार थे।देश को आज उनके आदर्शों व नीतियों को अपनाने की जरूरत है।उक्त बातें गुरुवार को कांग्रेस नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामबाबू यादव ने शहर के लक्ष्मीपुर में में इंदिरागांधी की पुण्य तिथि व सरदार बल्लभ भाई पटेल का जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में कही।श्री यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी का बलिदान व्यर्थ नही जायगा । प्रधानमंत्री रहते इंदिरा गांधी हमेशा से कहती थी कि यदि देश की सेवा के लिए मुझे प्राण भी त्यागना होगा तो मैं त्याग दूंगी। मैं अपने खून का एक एक बूंद देश की तरक्की व रक्षा के लिए बहा दूंगी।यही उन्होंने किया भी।उन्होंने कहा कि आइरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी ने ही पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बाट दिया था ।उन्होंने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के कदावर नेता व देश नेहरू सरकार के मजबूत गृह मंत्री थे।जो देश की एकता अखंडता के लिए संकल्पित थे।आज मजबूरी में एनडीए को उनका अनुकरण करना पड़ रहा है।नाम बेचना पड़ रहा है।क्योंकि,उनके पास कभी ऐसे विभूति नही रहे।जिनका वो नाम भुना सकें।ऐसे कद्दावर नेता नही रहे जिसे याद किया जा सके। इस अवसर पर जाप के कृष्णा गुप्ता समेत वकील आलम, रामनारायण भारती, लड्डू रामपुकार यादव , सलाउद्दीन रामेश्वर चौधरी आदी उपस्थित थे।