रक्सौल ।(vor desk)। शहर के अखिल भारती मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्यों के द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत स्थित दीनदयाल ढंगरटोली दलित बस्ती के गरीब असहाय लोगो को छठ की सामग्री व साड़ीयो का वितरण किया गया। उक्त बावत अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्ष वीना गोयल ने बताया कि गत सालो से इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हमलोग इस बार गरीब असहाय छठ व्रतियों को छठ पूजन सामग्री चावल, नारियल, गुड़ व साड़ी का वितरण किया जा रहा है।
वही दलित बस्ती के स्कूली बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया है। वही अ.भा.मा.म. सम्मेलन के सचिव सोनू काबरा ने बताई की सरकार के द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान में प्लास्टिक के बैन को बढ़ावा देते हुए हमलोगो के द्वारा उक्त सामग्री कपड़े का थैला में डाल कर दिया जा रहा है। हमलोग का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग समान के आभाव में छठ पूजा नही कर पाती है। इसलिए हमलोग तकरीबन सैकड़ों लोगों को छठ की सामग्री वितरण किये। वही दुसरी ओर रूप बहार साड़ी शो रूम के पास भी सैकड़ों लोगों को छठ सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्य ज्योति शर्मा, शिखा रंजन, संगीत रूंगटा, बबीता रूंगटा, सुनीता साह, अनुराधा शर्मा , कैलाश चंद्र काबरा, सहित दर्जनों की संख्या में अन्य मौजूद थे।