रक्सौल।(vor desk )। कपड़ा बैंक द्वारा कार्तिकी छठ करने वाले छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं बच्चो के कपड़े का वितरण किया गया।शहर के नागा रोड में अंत्योदय भवन स्थित कपड़ा बैंक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि छठ पर्व त्याग, सादगी एवं प्राकृतिक संरक्षण व उन्नति का संदेश देने वाला लोक आस्था का महापर्व है। इस पर्व से पूरे बिहार का सम्मान एवं स्वाभिमान संपूर्ण जगत में व्याप्त है।
कपड़ा बैंक अपने स्थापना काल से ही जरूरतमंदों के बीच कपड़ा वितरण के उद्देश्य को सार्थक करते आ रहा है। वहीं,कपड़ा बैंक संरक्षक आनन्द रुंगटा ने कहा कि कपड़ा बैंक अपने आप में अनूठा और प्रेरक संस्था है, जरूरतमंदों को वस्त्र मुहैया कराना अत्यंत सराहनीय कार्य कार्य है। यह अभियान अन्य स्थानों पर भी शुरू होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में सैकड़ो स्त्रियों व बच्चों के बीच कपडे एवं साड़ियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर शिवपुजन प्रसाद,रमेश गुप्ता, भैरव गुप्ता, युवा नेता कमलेश कुमार,धीरज पटेल ,कृष्णा गुप्ता,अनिल रुंगटा,जगदीश अग्रवाल ,जितेन्द्र कुमार,इरफान अहमद,राम कुमार ,रोहित दास,पपू गुप्ता सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं गण मान्य उपस्थित रहे।