रक्सौल/हरसिद्धि।( vor desk )।पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि बाजार से 2 अक्टूबर की मध्य रात में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये गए पिकअप भान को रक्सौल के भेलाही बाजार से बरामद किया गया।वहीं,इस मामले में कबाड़ व्यवसायी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,पुलिस छापेमारी में रविवार को रक्सौल अनुमंडल के भेलाही के एक कबाड़ दुकान से उक्त पिकअप वाहन को बरामद किया गया। पुष्टि करते हुए हरसिद्धि थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हरसिद्धि निवासी विनय कुमार अग्रवाल ने थाना में आवेदन दिया था कि उनका पिकअप उनके दरवाजे पर खड़ा किया गया था। अज्ञात चोरों ने 2 अक्टूबर की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने गाड़ी को चुरा ली। तब से पुलिस उस पिकअप की तलाश में थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उस पिकअप को भेलाही की एक कबाड़ दुकान में काटकर बेचा जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दी। वह कबाड़ दुकान हरसिद्धि निवासी प्रमोद प्रसाद की है। उस दुकान में रामगढ़वा थाना के चम्पापुर गांव निवासी राजू कुशवाहा उस गाड़ी को काटकर बेच रहा था। मौके से कबाड़ दुकानदार प्रमोद प्रसाद और पिकअप बिक्रेता राजू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पिकअप के कटे पार्ट को भी बरामद कर लिया गया। वहीं राजू कुशवाहा ने बताया कि वह भी कबाड़ का काम करता है। वह पुरानी गाड़ी या मशीन को खरीदता है और उसके अच्छे पार्टस को अपने पास रखकर बेचता है तथा खराब पार्ट्स को दूसरे कबाड़ दुकान में बेच देता है। उसने बताया कि इस पिकअप को उसने चिरैया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से 40 हजार में खरीदा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एएसआई प्रमुख यादव, पंकज कुमार तथा सैप बल के जवान शामिल थे।