रक्सौल।(vor desk )। दीपावली के अवसर पर संत माइकल इंग्लिश स्कूल में स्पीच व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने दीपावली के अवसर पर पटाखा नहीं जलाने व पटाखा से होने वाले नुकसान पर प्रतियोगिता केन्द्रीत रखा. स्पीच प्रतियोगिता में कक्षा पांच के छात्र हिमांशू कुमार को प्रथम स्थान मिला. जबकि दूसरे स्थान पर फरहान व तीसरे स्थान पर मो. सज्जाद को प्राप्त हुआ. वहीं छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से पेड़ और बेटी बचाने का संदेश दिया. रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक शिक्षिका पूजा झा ने बताया कि प्रतियोगिता में चार हाउस भाग लिया था. जिसमें ब्लू हाउस को प्रथम स्थान, येलो हाउस को दूसरा स्थान, ग्रीन हाउस को तीसरा तथा रेड हाउस चौथे स्थान पर रहा. उन्होने बताया कि ग्रीन हाउस अपने रंगोली में बेटी बचाओ का संदेश दिया है तो रेड हाउस ने पेड़ बचाने का संदेश दिया है. जिसमें मुख्य रूप से अन्नाया, कोमल, सौम्या, गुड़िया, खुशी, हर्षिका, अस्मिता, खुश्बू, सुजाया, साक्षी, आइसा, सीमरन, मान्या, सुफिया, प्रिंसी व अदिती शामिल थी.