रक्सौल।(vor desk)। सघन मिशन इंद्रधनुष व छुटे हुए गर्भवती महिला व छुटे हुए बच्चों के टीकाकरण अभियान को ले कर स्वास्थ्यकर्मियो का क्षमता वर्द्धन कार्यशाला आयोजित किया गया।मंगलवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।इस दौरान सभी एएनएम,आशा फैसीलेटर को निर्देशित किया गया कि छुटे हुए क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी छुटे हुए बच्चों का सर्वे कर उसके अनुसार ड्यू लिस्ट बना र कार्यालय को सूचित करें।
सभी एएनएम को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए खास तौर से राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी तालिका, टीकाकरण के संबंध में माता-पिता को चार मूलभूत संदेश देना, दवा के रूट तथा साइट एवं नियमित टीकाकरण सत्र के परिदृष्ट एवं उनके उत्तर पर उन्नमुखीकरण किया गया।जिसमें बताया गया कि इस कार्यशाला के बाद टीकाकरण कार्य मे गुणवत्ता के साथ 95 प्रतिशत तक उपलब्धि प्राप्त करना है।
वहीं,खसरा -रुबैला बीमारी के संदिग्ध मरीजो व बच्चों की पहचान करें।उन्होंने डेंगू के मामलों पर भी नजर रखें।जानकारी मिलते ही तुरन्त सूचित करें।प्रशिक्षण में डॉ सुशील कुमार सिंह,डॉ0 राजीव रंजन,अभिन्नन्दन आनन्द, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, डब्लूएचओ के एफएम अनिल कुमार,केयर के प्रियरंजन कुमार, स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक सतीश कुमार शाही ,एमएनई विपुल कुमार, एएनएम रीता श्रीवास्तव, माला कुमारी, प्रेमलता कुमारी, अमृता सिन्हा, सुनीता कुमारी, अंजन कुमारी, कविता कुमारी, कुमारी किरण, गीता कुमारी, शोभा कुमारी एवं लता शरण आदि उपस्थित रहे।