Sunday, September 22

सीमा सुरक्षा को ले कर भेलाही में एसएसबी की जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक!


रक्सौल।(vor desk )।एसएसबी को 47 बटालियन के पुरन्‍दरा कैम्‍प प्रभारी चन्द्रसेन कुमार की अध्‍यक्षता मे ग्रामीणों के साथ सीमा सुरक्षा को ले कर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे इंस्पेक्टर चन्‍द्रसेन कुमार ने कहा कि बोर्डर पर वैसे लोगो पर नजर रखनी है जो देशद्रोही व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और आतंकी संगठनों व अपराधियों से सांठ गांठ रखते हैं। देश को बर्बाद करने के लिये सोचते है और जो लोग दूसरे जगह से आकर हमारे देश मे घुसपैठियो का काम करते हैं।उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको से अपील किया कि अगर किसी व्‍यक्ति पर संदेह हो तो तुरंत एसएसबी को सूचना दें।वहीं,इस बैठक मे रक्‍सौल क्षेत्र संख्या-1 के जिला परिषद सदस्य इन्द्राशन कुमार ने सशस्‍त्र सीमा बल के अधिकारियो के समक्ष मांग रखा कि नेपाल -भारत के नागरिको के बीच बेटी रोटी का संबंध है ।आने वाले पर्व त्‍योहार दीवाली -छठ के मौके पर नेपाल के लोग आकर भेलाही से पुजा पाठ एवं पहनने के लिये कपड़ा वगैरह समान खरीदकर ले जाते है। इसलिये पर्व त्‍योहार के मौके पर आम नागरिको को कोई कठिनाई ना हो और जो तस्‍करी करते है उन पर लगाम लगाया जाई। बैठक में भेलाही से लेकर रक्‍सौल तक नहर रोड के जर्जर व बदहाल रहने के मामले को उठाया गया।और आग्रह किया गया कि एसएसबी इसके बारे में विभागीय पहल करते हुए सीमा सुरक्षा के दृष्टिकोण से उच्चाधिकारियों के जरिये गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करे।ताकि, सड़क जल्द बन सके।वहीं,भेलाही पुरन्‍दरा मे स्‍वास्‍थ केन्‍द्र की स्थापना ,भेलाही मे एसबीआई बैक की शाखा खोलने,भेलाही मे किसी भी बैक का एटीएम सुविधा उपलब्ध कराने ,भेलाही मे कस्‍टम आॅफिस की शाखा,भेलाही बाजार मे सशस्‍त्र सीमा बल के द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए पहल का आग्रह किया गया।इस मौके पर सशस्‍त्र सीमाबल के सहायक निरीक्षक सुरेन्‍द्र पाल,और सत्‍येन्‍द्र कुमार,अवधेश कुमार और पत्रकार विकाश कुशवाहा,जगरूप,राम,इन्‍दु साह,भगवान लाल प्रसाद,पुरान्‍दरा वार्ड सदस्‍य इशमुल अंसारी,मंसूर अंसारी व अन्‍य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!