रक्सौल।(vor desk)।
युवा सहयोग दल ने कॉलेज रोड निर्माण की मांग की है।इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है। दल के महामंत्री संतोष कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र का एकमात्र अंगिभूत के.सी.टी.सी. कॉलेज है। जिसमें 5000 से 6000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।कौड़िहार चौक से कॉलेज जाने का रास्ता अत्यंत खराब एवं दयनीय स्थिति में है। इस कॉलेज में रामगढ़वा, छौड़ा दानो,सिकटा से लेकर आदापुर तक के बच्चे पढ़ने आते हैं।जर्जर और गढ्ढेनुमा यह सड़क बरसात के दिनों में तालाब में तब्दील हो जाता है ।जिससे कॉलेज में आने जाने या आम नागरिकों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी होती है।उस सड़क के वजह से आए दिन छोटे-छोटे मासूम स्कूली छात्र-छात्राएं दुर्घटना के शिकार होते हैं।इस सड़क के कारण सबसे बुरी स्थिति महिलाएं बच्चे एवं छात्राओं की है।साथ ही दल के मीडिया प्रभारी अनमोल तिवारी ने कहा कि कॉलेज नहीं चलने के कारण छात्र छात्राओं को फॉर्म भरने,एडमिशन करवाने या परीक्षा देने के समय ही आना पड़ता है। इसमे काफी कठिनाई होती है।
इस बाबत दिए गए ज्ञापन पत्र पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।विभागीय सूत्रों ने बताया कि सड़क के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।सम्भावना है कि दिसंबर से सड़क बनाने का काम चालू हो जाए।
प्रतिनिधिमंडल में नीरज कुशवाहा , बादशाह दरवेश, अब्दुल शेख, कुंदन पटेल, विक्की अग्निहोत्री उपस्थित थे।