रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में बुधवार को रक्सौल शहर के नागा रोड, काली नगरी एवं अन्य अन्य मोहल्लों में डेंगू को रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया जिसका नेतृत्व भाजयुमो के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई अध्यक्ष प्रो0 मनीष दूबे एवं भाजपा जिला प्रवक्ता सह भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी गुड्डू सिंह ने किया ।प्रो0 दूबे ने बताया कि वार्ड 11,22,23 एवं कालीनगरी में घूम घूम कर ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव सभी नालियों एवं गंदगी के ऊपर किया गया ।प्रो0 दूबे ने कहा कि नागा रोड के मुहल्ले में डेंगू के चार मरीजों के पाये जाने के कारण आम जनता में भय व्याप्त हो गया है ।भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने दो दिनों पूर्व ही रक्सौल अनुमंडलाधिकारी एवं नगर परिषद को ज्ञापन दिया था और नगर के सभी वार्डों में कीटनाशक एवं ब्लीचिंग पावडर छिड़कने की मांग की थी ।गुड्डू सिंह ने बताया कि माइक से पूरे क्षेत्र में सफाई के लिए जनजागरण किया जा रहा है और सभी को डेंगू से बचने का उपाय बताया जा रहा है। उन्होंने आसपास जल जमाव नहीं करने एवं प्रतिदिन गमले, कूलर, टूटे फूटे वर्तन के पानी को रोज बदलने की अपील किया।उन्होंने बताया कि यह कार्य सभी वार्डों में प्रतिदिन किया जायेगा ।छिड़काव कार्य मे कन्हैया सर्राफ, पिंटू गिरी, राकेश रंजन वर्मा ,राम शर्मा,अभिषेक वर्णवाल, गोलू कुमार ,दिलीप पटेल,ई0 प्रवीर रंजन, चंदन कुशवाहा, पप्पू गुप्ता, प्रवीण सिंह आदि शामिल थे।