चौरसिया समाज की बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर, तैयारी की हुई समीक्षा
रक्सौल।(vor desk )।चौरसिया(बरई) समाज सेवा संघ की रक्सौल इकाई के उपाध्यक्ष हृदेश प्रसाद चौरसिया के आवासीय परिसर में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के चौरसिया(बरई) सेवा समिति(पर्सा) अध्यक्ष रामाकांत चौरसिया के साथ 15 सदस्यीय कार्यकारिणी एवं रक्सौल चौरसिया संघ के कार्यकारिणी कमिटी सदस्यों की संयुक्त बैठक संघ के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सचिव शम्भु प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बताया गया कि चौरसिया(बरई) सेवा समिति, नेपाल द्वारा प्रस्तावित विवाह भवन सह अतिथि सदन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास भारत (सिक्किम) के राज्यपाल बाबू गंगा प्रसाद चौरसिया के द्वारा दिनांक 14 नवम्बर 2019 को सुबह 10.30 बजे होना सुनिश्चित है। उपरोक्त कार्यक्रम में दोनों राष्ट्रों के स्वजातिय बंधुओं की अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति रहें।इसके लिए दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया। साथ ही शंखनाद कर अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही साथ राज्यपाल के अतिरिक्त देश विदेश से समाज के प्रमुख गणमान्य आगंतुक अतिथियों के स्वागत की भी जिम्मेदारी सदस्यों को सौंपी गई।
बैठक में दोनों देशों की संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों कि आपसी सहमति के पश्चात् सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए, अध्यक्षों ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि राज्यपाल द्वारा भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम पूर्व में आयोजित भारत-नेपाल चौरसिया सम्मेलन (बहुवरवां-भट्ठा, नेपाल) की तरह भव्य व यादगार होगा।
बैठक में विजय कुमार चौरसिया,मेयर(गाँव पालिका),लक्ष्मण चौरसिया (उपाध्यक्ष), बाबू नंद चौरसिया, श्यामबाबू चौरसिया (वायर्ड पार्षद,नागवां),प्रमोद कुमार चौरसिया (वाणिज्य संघ), प्रेमचंद चौरसिया(पूर्व अधिकारी,नेपाल भंसार), शम्भु प्रसाद चौरसिया(पूर्व वनविभाग अधीक्षक, नेपाल), धनंजय कुमार चौरसिया के साथ साथ रक्सौल संघ के सचिव राजेश्वर चौरसिया, संगठन सचिव ई.निशांत प्रवीण चौरसिया, सहसचिव सुरेन्द्र चौरसिया,ई.मुन्ना प्रसाद चौरसिया, छोटेलाल चौरसिया,संतोष कुमार चौरसिया, रामजी चौरसिया, रामबालक चौरसिया के साथ साथ शैलेन्द्र चौरसिया एवं शैलेश कुमार चौरसिया उपस्थिति रहे।