रक्सौल।(vor desk)।नगर के एक आवासीय होटल में अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक मंच के संस्थापक मुनेश राम की निगरानी व पूर्व मुखिया मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों व उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया तथा सामाजिक परिवर्तन के लिए समाज में शिक्षा,सुरक्षा व सम्मान के लिए संगठित होकर संवैधानिक संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।सस्वर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही सामाजिक परिवर्तन को धारदार बनाया जा सकता है।इसके लिए बहुजन समाज के पढ़े-लिखे युवावर्ग को आगे आने का आह्वान किया गया।इस बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि समाज के अभिवंचित तबके के विकास के लिए बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है क्योंकि बाबासाहेब के द्वारा समर्पित भारतीय संविधान का मूल उद्देश्य ही समता मूलक भाईचारे पर आधारित समाज की स्थापना है।इसके लिए बहुजन समाज को शिक्षित होने के साथ ही संगठित होकर संवैधानिक तरीके से संघर्ष की भी जरूरत है।देश की विभाजन कारी शक्तियां संवैधानिक मूल भावना को नष्ट करने पर तुली हुई है।जोबदेश व समाज हित मे कही से जायज नही है।संस्था के चन्दकिशोर पाल ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों से समाज को शिक्षित किया जा सकता है।समाज मे फैले अंधविश्वास,कुरीति,पाखण्ड,नशा, दहेज आदि का उन्मूलन जरूरी है।अध्यक्षता करते हुए मथुरा राम ने भी सामाजिक जागरूकता के लिए गांव-गांव अभियान चलाने की जरूरत है।इस बैठक में संयोजक सुनील कुमार राम, भिखारी राम,रविन्द्र राम,शाहजहां अंसारी,जंगबहादुर कुशवाहा,रामप्रवेश कुमार,संजय कुमार राम,लालबहादुर राम,ताराचंद राम,रामपूजन राम,हनुमान बैठा,गौतम कुमार,अमलराम भक्त,मुखिया नंदू राम,संजू कुमार, जगदेव राम,सुरेंद्र राम,उपेंद्र कुमार,राम औतार राम,विक्रम राम,कमोड कुमार राम,रामप्रवेश राम,लालबहादुर राम आदि शामिल रहे।बैठक की संयोजकता सुनील कुमार राम व संचालन चन्द्रकिशोर पाल ने किया।