रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्रखंड कार्यालय में डीटीओ अनुराग कौशल सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुआ।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत में तीन से पाँच वाहन अनुदानित दर पर उपलब्ध कराने की योजना की जानकारी दी।
बताया कि इसके तहत तीन अनुसूचित जाति/जनजाति के तथा दो अत्यंत पिछड़ें वर्ग को वाहन दिया जायेगा। उक्त वाहन 4 से 10 सीटों के होंगे तथा अनुदान की राशि खरीद मूल्य के 50 प्रतिशत ,किंतु एक लाख रुपये से अधिक नही होगी।लाभुक की उम्र 21 वर्ष होगी।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं और उनके पास डीएल नही है या डीएल नही होने के कारण वे अप्लाई नही कर सके।वैसे लाभुक 11 अक्टूबर से 15 तक प्रखंड कार्यालय में डीएल के लिए अप्लाई कर सकते है।वही अन्य लोग डीएल के लिए साइबर से ऑन लाइन अप्लाई कर सकते है।साथ प्रखंड कार्यालय के तहत खरीदी गई वाहन का परमिट कैंम्प में दी जायेगा।उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री परिवहन व्यवस्था सुलभ कराना एवं कमजोर वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देना है।बताया गया कि 16अक्टुबर को रक्सौल में शिविर आयोजित होगा।मौके पर जिला परिषद् सदस्य इंद्रासन कुमार,मुखिया मो०खालिद,रामनारायण राय, पूर्व प्रमुख सह मुखिया पति नायाब आलम,मुखिया पति अमरजीत चौरसिया,पंचायत समिति सदस्य नन्दलाल सिंह,सुखाड़ी दास, देवेन्द्र पासवान,रामचंद्र पासवान,सहित दर्जनों विकासमित्र मौजूद थे।