रक्सौल।(vor desk)।स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक सह राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. नरेंद्र सिन्हा द्वारा शुक्रवार की अहले सुबह रक्सौल स्थित प्राथमिक।स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री सिन्हा ने केंद्र की स्थिति का जायजा भी लिया।वहीं शीत श्रृंखला कक्ष एवं नियमित टीकाकरण कार्य का गहन निरीक्षण किया।
वहीं, श्री सिन्हा ने प्रसव कक्ष, ओ.पी.डी, प्रयोगशाला, फार्मशिस्ट, आकस्मिक कक्ष, अंतः कक्ष, आईसीटीसी डाटा सेंटर, यूनिसेफ कक्ष, खान-पान सेवा व रोगी कल्याण समिति आदि का गहन निरीक्षण किया गया। वहीं जाँच के दौरान श्री सिन्हा ने कार्य में सुधार हेतु कई आवश्यक निर्देश दिये।साथ ही निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवा कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
मौके पर डॉ0 राजीव रंजन, डॉ0 एस. के. सिंह, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक विपुल कुमार, शीत सृंखला कर्मी रविन्द्र राय, संगणक अमरनाथ, आईसीटीसी सलाहकार प्रकाश मिश्रा, एएनएम संध्या भारती, शोभा कुमारी, संजीवनी डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार, रूपकिशोर सिंह, एम्बुलेंस चालक मुकेश पांडे, केयर से प्रियरंजन कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।