मौके पर मौजूद नही थी पुलिस टीम,यदि भगदड़ होती तो निश्चय ही घट जाती अनहोनी!
रक्सौल।(vor desk )।दुर्गापुजा में रक्सौल शहर में पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए। जगह जगह छेड़खानी की घटना से आक्रोश दिखा।मनचले पूजा पंडालों के इर्द गिर्द जमे फब्तियां कसते-छेड़खानी करते दिखे।श्रद्धालुओ की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई पुलिसिया प्रबंध नही था।किसी तरह नवरात्र तो बीत गया,लेकिन,विजयादशमी यानी मेला के अंतिम दिन शहर के नागा रोड में छेड़खानी को लेकर एनसीसी और एक दूसरे गुट में जमकर मारपीट हुई बताया गया कि काफी देर बाद रक्सौल थाना के एसआई एम आलम पहुँचे।उन्होंने पूछने पर बताया कि गली के संकरा होने से यह स्थिति उतपन्न हुई।किसी पक्ष ने लिखित आवेदन नही किया है।यदि आवेदन मिलता है।तो कानूनी कारवाई की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि रक्सौल शहर के नागा रोड में छेड़खानी को लेकर 10 मिनट के अंतराल पर दो गुट दो बार आपस मे भिडे।किंतु,मौके से पुलिस नदारद दिखी।भीड़ इस कदर थी कि चलना मुश्किल था।इसी में मार पीट हो गई।हालात ऐसे बन गए थे कि अगर भगदड़ हो जाती तो निश्चय ही बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था।