शिलान्यास के एक साल बाद भी सड़क निर्माण नही होने पर तिरूवाह के ग्रामीणों में आक्रोश
रामगढ़वा-पिपराती सड़क निर्माण को ले कर अनूठा विरोध का कार्यक्रम चर्चे में
रक्सौल।( vor desk)। पिछले वर्ष 6 अक्टूबर 2018 को रामगढ़वा से पिपरपाती सड़क मार्ग निर्माण कार्य हेतु समारोह के बीच किये गए शिलान्यास के एक वर्ष पूरे होने के उपरांत भी निर्माण कार्य शुरू नही होने को लेकर रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के पिपरपाती चौक स्थित शिलापट्ट के समक्ष आक्रोशित ग्रामीणों ने बरसी मना कर पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ,स्थानीय सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल, एमएलसी बबलू गुप्ता,स्थानीय विधायक राम चन्द्र सहनी का पुतला दहन किया ।पुतला दहन का नेतृत्व मणि श्रीवास्तव,पूर्व प्रमुख पति विशाल गुप्ता,मनोज सिंह,सुनील तिवारी,गौरव मिश्र,सुबोध मिश्र,हसीबुर रहमान,शकिलूर रहमान,मनु सिंह,मुन्ना सिंह,सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।बता दे कि उक्त सड़क का दो बार दो सरकारों के अलग अलग मंत्रियों ने निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास किया था परंतु आज तक उक्त सड़क का टेंडर हुआ और न ही सड़क बन सका।बताते चले कि उक्त सड़क के निर्माण होने से रक्सौल से बेतिया की दूरी 15 किमी तक कम हो जाएगी ।जबकि, यह सड़क नेपाल को उत्तर प्रदेश से जोड़ने का काम करेगी।
बरसी कार्यक्रम :रामगढ़वा पिपराती सड़क सँघर्ष समिति के द्वारा इस बरसी कार्यक्रम का अनूठा आयोजन हुआ।पुतला फूंका गया।ननकिशोर यादव मुर्दाबाद,संजय जायसवाल मुर्दाबाद,रामचन्द्र साहनी मुर्दाबाद,एनडीए सरकार हाय हाय जैसे नारों के साथ जम कर विरोध प्रदर्शन हुआ।इसके लिए आमंत्रण पत्र के साथ बैनर पोस्टर भी जारी किया गया। बताया गया कि गत वर्ष साढ़े 35 करोड़ की लागत से बनने वाली इस रामगढ़वा-पिपराती घाट सड़क का शिलान्यास काफी सँघर्ष के बाद हूआ था।जो आज तक अधर में है।
चुनावी शिलान्यास:समिति के संयोजक मणि श्रीवास्तव ने बताया कि यह शिलान्यास चुनावी स्टंट साबित हुआ।वोट लेने के तिकड़म के तहत यह शिलान्यास तो कर दिया गया।काम नही हुआ।उनका कहना है कि आज का कार्यक्रम आगाज था। इस सड़क को ले कर चुप नही बैठने वाले।जरूरत पड़ी तो जन संघर्ष व न्यायालय का भी शरण लेंगें।वहीं,समिति से जुड़े मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस सड़क से क्षेत्र का विकास रुका हुआ है।हमने रोड नही तो वोट नही का नारा दिया था।आंदोलन के बाद शिलान्यास हुआ,तो उम्मीद जगी।लेकिन,यह धोखा साबित हुआ।
क्या है मामला:बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने एक वर्ष पूर्व समारोह के बीच दो सडक व एक पुल के शिलान्यास किया था।रामगढ़वा प्रखण्ड के पीपरपाती घाट पर पथ निर्माण विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित था। मंत्री ने तब कहा था कि आजादी के बाद से चल रही चिर प्रतिक्षित तिरूवाह के लोगों की मांग अब पूरी होगी। उन्होंने इस मौके पर रामगढ़वा थाना से पीपरपाती घाट तक करीब साढ़े 35 करोड़ की लागत से बनने वाली 7 किमी सडक , पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सरिरसवा में 20 करोड की लागत से पीडब्लूडी पथ व सुगौली प्रखंड के अंतर्गत पीपरपाती गांव के 5 वें पथ पर 11 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण का शिलान्यास किया था । सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल व पूर्व मंत्री सह सुगौली विधायक रामचन्द्र साहनी ने बताया था कि इसमें पुल व पीपरपाती सरिरसवा पथ का काम शुरू है जबकि रामगढ़वा पीपरपाती घाट का काम दो माह बाद शुरू होगा । (रिपोर्ट:शेख लड्डू/लव कुमार )