रक्सौल।(vor desk )।शहर के कोइरी टोला स्थित सूर्यमुखी निवास परिसर में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच के केंद्रीय कमिटी की बैठक मथुरा राम की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में अम्बेडकर ज्ञान मंच के स्थापना दिवस सह दीक्षा दिवस को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया तथा आगामी दिसम्बर महीने में भारतीय संविधान के जनक भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को बहुजन समाज प्रेरणा दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक मुनेश राम ने बहुजन समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सांगठनिक एकजुटता से सामाजिक परिवर्तन तथा आर्थिक मुक्ति आंदोलन को सफल कर सकते है।इसके लिए बहुजन समाज में जन्में संत, गुरु ,महापुरुषों के आदर्शों व विचारों को ही आत्मसात करने होंगे।हमें करुणा,मैत्री,सत्य व अहिंसा के जनक तथागत गौतम बुद्ध, राष्ट्रपिता व बहुजनों के लिए शिक्षा के जनक ज्योतिबा राव फूले, माता सावित्री बाई फूले,शाहूजी महाराज,झलकारी बाई,अहिल्या बाई पाल होलकर, संत गाडगे,पेरियार,ललई सिंह यादव,बिहार लेनिन जगदेव बाबू कुशवाहा,जननायक कर्पूरी ठाकुर,बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहेब आदि महानायकों के विचारों के प्रसार से ही समाज में जागरूकता लाया जा सकता है।अध्यक्ष मथुरा राम ने भी समाज को बहुजन महापुरुषों के विचारों व आदर्शों के प्रचार-प्रसार के साथ उनके सपनों के भारत बनाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम को मंच के संरक्षक राजेन्द्र राम,इंडिया ग्रेट संस्था के राजीव रंजन उर्फ अनमोल कुमार,नगर पार्षद प्रेमचन्द्र कुशवाहा,ज़ैद अहमद,जय कुमार अजय,बिट्टू गुप्ता,रविन्द्र राम,ताराचंद राम,चन्देश्वर राम,मिथलेश मेहता,गौतम राम,शाहजहाँ अंसारी,ध्रुव नारायण राम,प्रकाश पासवान,सुंदर पासवान,दिनेश राम,रामबन्धु राम,अमलराम भक्त,शाहीजी,राम सिंहासन राम,सोहन राम,रामपूजन राम,गणेश मांझी आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम को मंच के वरीय सदस्य चन्द्रकिशोर पाल ने संचालन करते हुए बहुजन महापुरूषों के विचारों पर प्रकाश भी डाला।धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र राम ने ज्ञापित किया।