रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माण की पहल चल रही है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक रक्सौल में इसकी स्थापना नही हुई।जबकि, जिले में कई अनुमंडल में अनुमंडलीय अस्पताल शुरू हो चुका है।इस बाबत रिपोर्ट तलब की गई है।रिपोर्ट मिलते ही स्वयं पहल करूंगा।उक्त बातें पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन बिके सिंह ने शनिवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों से शनिवार को कही।इस दौरान उन्होंने बॉर्डर डेवलपमेंट स्कीम के फण्ड से बने क्षेत्र 20 बेड के अस्पताल भवन और उसमे चल रहे प्रसूति गृह व टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।तथा यहां मिल रही सुविधा की जानकारी भी ली व सन्तोष जताया। उन्होंने अर्ध निर्मित रेफरल अस्पताल भवन ,जर्जर स्टाफ क्वार्टेर आदि का भी निरीक्षण किया।वहीं,ओपीडी निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थिति पंजी, दवा भंडारण पुस्तिका समेत अन्य संचिकाओं की जांच की।इस दौरान एंटी रैबीज वैक्सीन -इमोग्लोबिन के बारे में विशेष पूछ ताछ की और कहा कि मरीजो को दवाएं उपलब्ध कराने में कोताही न बरतें।निरीक्षण में उन्होंने सभी चिकित्सको को ऑन ड्यूटी पाया।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी चिकित्सक सुबह 8 बजे से 2 बजे तक ओपीडी में सेवा दें।इस दौरान ओपीडी में मौजूद दंत चिकित्सक डॉ0 प्रवीण से सुविधाओ के बारे में जानकारी ली।डॉ0 प्रवीण ने कहा कि आज तक मरीजो की जांच के लिए डेंटल टेबल या इक्यूपमेंट नही मिले।जबकि,8 वर्ष से मैं यहां पदस्थापित हूँ।इस पर उन्होंने विस्मित भाव से आवश्यक पहल का आश्वासन दिया।वहीं,लेट लतीफी व लापरवाही को ले कर स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार भी लगाई।उन्होंने अधूरे पड़े रेफरल अस्पताल व 100 बेड के प्रस्तावित अनुमंडलीय अस्पताल के बाबत सम्पूर्ण रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।ताकि समुचित पहल हो सके।उन्होंने आउट सोर्सिंग के तहत चलने वाले वीडियो एक्सरे व टेलीमेडिसिन सेंटर के बारे में कहा कि इसके लिए विभागीय निर्देश की प्रतीक्षा है।इस दौरान फस्ट मेडिकल ऑफिसर डॉ सेराज अहमद,डॉ राजीव रंजन,डॉ नितेश राणा,डॉ प्रवीण, डॉ अमित जायसवाल,डॉ प्रकाश मिश्रा,कम्प्यूटर अमरनाथ ,स्वास्थ्य कर्मी नवल सिंह ,रवि कुमार,कामेश्वर सिंह,रूप किशोर प्रसाद, दीप राज देव्,शमशाद अली आदि मौजूद थे।