गांधी व शास्त्री जयंती पर भारत विकास परिषद व सीमा जागरण मंच द्वारा फ्री हेल्थ कैम्प!
रक्सौल।(vor desk )। महात्मा गाँधी की 150 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 115 वीं जयन्ती के अवसर पर सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भारत विकास परिषद एवं सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में संयुक्त रूप से स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के मुख्य पथ स्थित पोस्ट अॉफिस चौक पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सीमा सशस्त्र बल के कमान्डेंट प्रियव्रत शर्मा , डिप्टी कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शरतचंद्र शर्मा , डा.अमरेन्द्र कुमार , सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल , भारत विकास परिषद शाखा -रक्सौल के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सचिव उमेश सिकारिया , ध्रुव सर्राफ ,शिव पूजन प्रसाद,जगदीश प्रसाद ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया।इस नि:शुल्क जाँच शिविर में मरीजों का वजन , रक्तचाप , एवं मधुमेह की जाँच की गयी तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर चिकित्सीय सलाह दी गयी। कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व से ही बडी़ संख्या में मरीज स्वास्थ्य शिविर में पहुँच गये तथा उद्घाटन के पश्चात लगभग 200 की संख्या में महिलाएँ एवं पुरूष मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवा कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया। कार्यक्रम के तहत इस जाँच शिविर में हर उम्र के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करायी साथ ही शहर के सहदेवा ग्राम के सौ वर्षीय ग्रामीण लोचन पंडित ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करा सबों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस जाँच शिविर में डॉ. देवेन्द्र कुमार ,डा. अमरेन्द्र कुमार , शहर के अपोलो जाँच घर के सतीश कुमार एवं आयुष जाँच घर के आनन्द कुमार ने मरीजों की जाँच में सक्रिय भूमिका अदा कर कार्यक्रम को सफलीभूत करने में उल्लेखनीय योगदान दिया। इस जाँच शिविर में मधुमेह जाँच हेतु हाईडेन ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट -सेल्स जितेंद्र राव ने ब्लड सुगर जाँच हेतु कन्ट्रोल -डी कीट दो अदद के साथ 500 पीस स्ट्रीप मुहैया कराया । बुधवार को उक्त आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आये सीमा सशस्त्र बल के कमान्डेंट एवं डिप्टी कमान्डेंट तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर शरतचंद्र शर्मा ने भारत विकास परिषद एवं सीमा जागरण मंच के इस कार्यक्रम को जमकर सराहा तथा ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता के ऐसे प्रयास को भविष्य में बढा़ते रहने के लिए भरपूर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर परिषद के संस्कार सचिव सुनील कुमार ,संगठन सचिव नीतेश सिंह , कार्यकारणी सदस्य मनोज सिंह , अजय कुमार मस्करा, नरेश मित्तल ,कमल मस्करा , प्रशांत कुमार , वित्त सचिव सीताराम गोयल , द्वारिका सर्राफ , शंकर प्रसाद , विजय कुमार , सुरेश कुमार , आदि नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी।