Saturday, November 23

गांधी जयंती पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास,ग्राम सभा मे सैकड़ो योजनाएं पास!


रामगढ़वा ।( vor desk )।।महात्मा गांधी के सिद्धांतों को धरातल पर ला कर ही असली ग्राम पंचायत सरकार की कल्पना की जा सकती है ।गांधी जी ने कहा था कि यह देश गाँव का देश है जब तक गाँव का विकास नही होगा तब तक देश का विकास नही होगा ।उक्त बातें पूर्व मंत्री सह सुगौली विधायक राम चन्द्र सहनी व रक्सौल एसडीओ अमित कुमार ने प्रखण्ड के चम्पापुर पंचायत में आयोजित ग्राम सभा सह पंचायत भवन निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बुधवार को उपस्थित लोगों से कही ।गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित ग्राम सभा के दौरान मनरेगा के तहत करीब 85 योजनाओं को पारित सर्वसम्मति से किया गया ।ग्राम सभा के दौरान बीडीओ राकेश कुमार ने लोगो को सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी ।वही इस दौरान पंचायत में करीब एक करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी ।मौके पर सीओ उमेश कुमार,मुखिया पति शमशुल जोहा अंसारी,मोसैयब अंसारी,मुस्ताक आलम,रणधीर सिंह,सुगौली विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा,अरविंद पांडेय,राम पुकार ठाकुर,जियाउल हक,मुमताज अहमद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।( रिपोर्ट:शेख लड्डू )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!