एसएसबी कमांडेन्ट प्रियवर्त शर्मा के नेतृत्व में बंदूक चलाने वाले जवानों ने लगाया झाड़ू!
रक्सौल।(vor desk )।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर में एसएसबी व रेल प्रशासन ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया।जिसमे आरपीएफ, जीआरपी, व रेलवे के अधिकारी -कर्मी शामिल थे।साथ ही सन्त निरंकारी मण्डल के स्वयंसेवको ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया।रेल पार्क की सफाई की। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर सम्पूर्ण रेल परिसर की साफ-सफाई कर गंदगी दूर किया गया।
इस अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया।स्टेशन से एनाउन्स कर पॉलीथिन पर प्रतिबंध व इसके उपयोग से हानि तथा गंदगी फैलाने के विरुद्ध करवाई किये जाने के नियमो के बारे में जानकारी के साथ संदेश दिया गया कि आप भी गंदगी न फैलाये और गंदगी को दूर करते हुए साफ-सफाई करें। इस क्रम में आरपीएफ के रक्सौल पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर राजकुमार ने उपस्थित सभी कर्मियों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी कर्मी यह शपथ लेते हैं कि साफ-सफाई का काम करने के लिए प्रति सप्ताह दो घंटे समर्पित करूँगा। मैं अपने परिवार, इलाके, गाँव व कार्यालय आदि में स्वच्छता की शुरुआत करूँगा। इन्हीं आदि बातों के साथ सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।
इधर,भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा कैम्प बीओपी पंटोका, रक्सौल, सभी समवाय व बाहरी सीमा चौकियों में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का समापन हुआ।यह अभियान पिछले 11 सितंबर को एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा द्वारा प्रारम्भ की गयी थी।
एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि इस अभियान के तहत 47वीं वाहिनी के क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सभी रेलवे स्टेशन, गाँव, स्कूल, सरकारी एवं निजी स्थानों, नाले, नदियों एवं तालाब इत्यादि को साफ-सफाई एवं स्वच्छ रखने का प्रतिदिन का अभियान चलाया गया। विभिन्न रैलियों द्वारा नागरिकों को स्वच्छ रहने और इस मिशन को फैलाने के लिए तत्पर किया गया। स्वच्छता से जागरूकता के लिए स्कूलों व कॉलेजों में स्वच्छता संबंधित प्रतियोगिताएं भी कराई गई ।
इस दौरान सभी नागरिकों एवं कार्मिकों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। इसी कड़ी में 02 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ का समापन्न रक्सौल रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाकर व इस उद्देश्य के साथ किया गया कि सभी प्रति सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ कराएंगे। मौके पर उप कमांडेंट मनोज कुमार, उप कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह व अन्य अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित थे।