रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में “रन फॉर यूनिटी “ का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने किया।यह आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के संगठनीम जिला रक्सौल इकाई के तत्वाधान में हुआ।
इस अवसर सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने कहा कि -‘देश के एकता एवं अखंडता के प्रतीक है सरदार वल्लभ भाई पटेल ।जिन्होंने विश्व में वो कर दिखाया जो कोई सत्तासीन राजनीतिज्ञ नहीं कर पाया ।उक्त बातें डा० जायसवाल ने रक्सौल के पोस्ट आफिस चौक पर रन फॉर यूनिटी के समापन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा। डा० जायसवाल ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद देश के महान हस्तियों को इतिहास के पन्ने से गायब करने का प्रयास किया गया जिसके ज्वलंत उदहारण पटेल है। आज़ादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरुष भी कहा जाता है। बल्कि बिस्मार्क की सफलताएँ भी पटेल के सामने महत्वहीन हो गई ।कांग्रेस ने उन्हें विस्मृत करने का प्रयास किया ,उनके योगदान से भावी पीढ़ी को अनभिग्य रखने का प्रयास किय गया। परिवारवाद के आगे सभी महापुरुषों को नजरंदाज किया गया।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता सँभालते ही देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने अखंडता के महानायक पटेल की प्रतिमा की नीवं डाली जो विश्व की सबसे बड़ी प्रेम है जिसे देखकर देशवासी एवं भावी पीढ़ी अपने इतिहास पर गर्व कर सके। सभा की अध्यक्षता भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो० मनीष दूबे ने की ।प्रो० दूबे ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्र संग्राम के महानायक पटेल का विकास कच्ची झोपड़ियों में गरीब किसान के खेतों की भूमि और शहरों के गंदे मकानों में हुआ है जबकि पंडित नेहरु को गांवं की गन्दगी तथा जीवन से चिढ थी। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की महानतम देन थी 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण हुआ। विश्व में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो । जिला उपाध्यक्ष प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में अगर पटेल ने सेना न भेजी होती तो कश्मीर आज भारत का अंग नहीं होता। विदेश विभाग नेहरूजी के जिम्मे था पर पटेल के दूरदर्शिता का लाभ लिया गया होता तो कश्मीर आज संयुक्त राष्ट्र संघ में नहीं गया होता ।गांधी जी उन्हें किंग ऑफ़ बोरसद कहकर पुकारते थे | बारडोली सत्याग्रह का नेत्रत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहां की महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी थी। नेहरूजी जब सोंच रहे होते थे तो पटेल उसे करके पूरा कर देते थे।पटेल शस्त्रों के पुजारी थे ।पटेल अपना कर्तव्य पूरी इमानदारी ,समर्पण एवं हिम्मत के साथ पूरा करते थे ।भाजपा प्रवक्ता गुड्डू सिंह ने कहा कि पटेल ने 1950 में ही नेहरु जी को चीन तथा उसकी तिब्बत के प्रति नीति से सावधान किया था और चीन का रवैया कपटपूर्ण तथा विश्वासघाती बताया था। उन्होंने कहा कि यदि पटेल के कहने पर नेहरूजी चलते तो कश्मीर ,चीन ,तिब्बत और नेपाल के हालात आज जैसे न होते ।भाजयुमो के क्षेत्रीय पदाधिकारी ई0 जितेंद्र ने कहा कि सरदार पटेल में कौटिल्य की कूटनीतिज्ञता तथा महाराज शिवाजी की दूरदर्शिता थी । वे सरदार ही नही बल्कि भारतीयों के ह्रदय के सरदार थे।सभा को जदयू के नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने गांधीजी को उनके जीवन में ही अप्रासंगिक बना दिया था ,परिवारवाद को बढ़ावा देने के कारण देश को बहुत नुक्सान पहुंचा है ।पटेल महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिनका जीवन आज भी प्रेरणास्पद है | ऐसे महान सपूत को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने में 41 वर्ष लगा दिया | यह दुखद प्रकरण है | सभा के पूर्व आज स्थानीय हजारीमल हाई स्कूल परिसर से भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में ऐतिहासिक रन फॉर यूनिटी भव्यता के साथ निकला जिसमे हजारों युवकों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया ।इसका नेतृत्व सांसद डा० संजय जायसवाल ,जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ,उपाध्यक्ष प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा ,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो० मनीष दूबे , जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह ,क्षेत्रीय पदाधिकारी सह ई० जीतेन्द्र कुमार , इनामुल हक़ ,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय भगत , जद यू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ,महामंत्री प्रदीप सर्राफ ,अशोक कुमार पाण्डेय ,ई० प्रवीर रंजन ,समसुद्दीन आलम आदि कर रहे थे | रन फॉर यूनिटी पोस्ट आफिस रोड ,पटेल पथ ,बैंक रोड ,मेन रोड होते हुए पोस्ट आफिस चौक पहुंचा जहाँ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ । नगर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों एवं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया| समारोह में भरत प्रसाद गुप्ता ,अखिलेश गुप्ता ,बरुण सिंह ,शैलेंद्र यादव ,मदन प्रसाद ,लालबाबू सिंह ,पिंटू गिरि ,विजय कुशवाहा ,मनोज शर्मा ,कन्हैया सर्राफ,उदय कुमार सिंह , राम शर्मा ,प्रभात वरनवाल ,सुरेश चौहान ,अंकूर चौधरी ,अशोक सोनी ,जितेन्द्र सिंह ,श्याम शर्मा ,बच्चा प्रसाद ,ब्रज किशोर प्रसाद , संजीव सागर ,शंभू प्रसाद ,राजकिशोर प्रसाद ,प्रेम चन्द्र कुशवाहा ,संजय कुमार ,अनीष कुशवाहा ,मनीष कुमार ,विवेक कुशवाहा ,प्रशांत तिवारी ,राजू कुमार ,सुनील कुमार कुशवाहा,विजय शाह ,राकेश वर्मा आदि हजारों युवा शामिल थे ।दौड के दौरान पटेल जिंदाबाद ,भारत माता की जय ,वंदे मातरम आदि नारा लग रहे थे ।