रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल प्रखंड के पलनवा थाना क्षेत्र के गाद बहुअरी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के सवार पर विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव के साथ राजद प्रवक्ता रवि मस्करा, पूर्व मुखिया बृजकिशोर यादव, जिप सदस्य पति मंजू साह एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी सह राजद के नेता रामबाबू यादव ने कहा कि अनवरत वर्षों से सनातन धर्म में चला आ रहा है, परंतु यहां की व्यवस्था मुस्लिम समुदाय के लोग करते हैं, जो गंगा-जमुना तहजीब का प्रतीक है। इस अवसर पर यहां मेला भी लगता हैं, जहां पचासों गांव से अधिकाधिक लोग आते हैं। उन्होंने सरकार से यह भी मांग किया कि सरकार इसका बढ़ावा दे। गौरतलब है की इस दंगल में 44 जोड़ी पहलवानों ने अपना दांव आजमाया। जिसमें उत्तरप्रदेश के जौनपुर निवासी पहलवान प्रद्युमन पहलवान ने कुशीनगर के तरु पहलवान को पटखनी दिया। पनियहवा के विनोद पहलवान ने मैनपुर के भोला पहलवान को हराया। वहीं गाद बहुअरी के लालबाबु पहलवान और शहादरा के किशन पहलवान के बीच बराबर का मुकाबला रहा। मिर्जापुर के अमर पहलवान ने गाजीपुर के बिपिन पहलवान को पटखनी दिया। वहीं परसौना के बृज नारायण पहलवान ने जौनपुर के मोहन पहलवान को हराया, जबकि पश्चिमी चंपारण सहदूल रह एवं जौनपुर के सोनू पहलवान के बीच बराबरी का मुकाबला रहा। मौके पर रामबाबू यादव, मंजू साह, बृजकिशोर यादव, सौरंजन यादव, शेख बेचू, रोबिन यादव, शेख नूरमन, मोहन खान, हसीब अंसारी, महेश मांझी, हैबर गढ़ी, मेहंदी गढ़ी एवं शेख गुड्डू आदि मौजूद थे।