रक्सौल।(vor desk)।कहते हैं कि मन मे हो सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के साथ दृढ़ निश्चय तो मंजिल कदम चूमती है।इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए रक्सौल के लाल ने नेपाल के धरान मेडिकल कॉलेज के प्रवेश परीक्षा मे भारत की तरफ से प्रथम स्थान हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। रक्सौल के तुमड़िया टोला निवासी शिक्षक स्व. अच्युतानन्द झा के सुपुत्र ज्ञान प्रकाश झा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता की ईच्छा और आत्मविश्वास को देते हैं।रक्सौल के आदर्श शिशु शिक्षालय और न्यू पशुपति विद्यालय से प्रारम्भिक अध्ययन पूरा कर केसीटीसी कॉलेज से स्नातक की शिक्षा हासिल करने वाले ज्ञान प्रकाश ने मेडिकल की तैयारी पटना और फिर कोटा रजोनेन्स से पूरी कर कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल किया। उन्होने बताया की प्रारम्भ से मेडिकल क्षेत्र मे रुची और सेवा भाव ने भी उन्हे सफलता दिलाने मे अहम भूमिका निभाई।