-रक्सौल प्रशासन द्वारा गांधी जयंती पर ‘बापू वंदना’ कार्यक्रम आयोजित
रक्सौल ( vor desk)।” रघुपति राघव राजा राम, पतितपावन सीता राम ….अल्लाह ईश्वर तेरे नाम ..सबको सन्मति दे भगवान…!”जैसे बापू के प्रिय भजनों पर लोक कलाकार जगजीत सिंह एवं बृज मोहन सिंह की युगल बंदी ने वाद्य यंत्रों के साथ ऐसा समां बांधा की उपस्थित जन श्रद्धावनत हो गए।बापू की यादें ताजा हो गईं। इनडोर स्टेडियम का पूरा प्रशाल शांत चित्त हो मंत्र मुग्ध भाव से भजनों को सुनता रहा।कलाकारों ने इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को संगीतमय श्रद्धांजलि दी।
यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर आयोजित थी।इस अवसर पर रक्सौल प्रशासन ने शनिवार को ‘बापू वंदना कार्यक्रम’ का आयोजन किया ।
इस दौरान जगजीत सिंह एवं बृज मोहन सिंह की युगल बंदी ने कई देश भक्ति गीतों को गाकर प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्र प्रेम से ओत – प्रोत कर दिया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ अमित कुमार एवं डीसीएलआर मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति महात्मा गांधी के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि गांधी जी के भजन जीवन को नया आयाम देते हैं।इन भजनों को सुनने से मन को शांति मिलती है।
मौके पर अवर निबंधक मनीष कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बी डी ओ कुमार प्रशांत, सी ओ सुनील कुमार मल्ल, सी डी पी ओ जयमाला कुमारी, पी ओ गौरव, जे एस एस मिथिलेश मेहता सहित अनुमंडल एवं प्रखंड के सभी अधिकारी व कर्मी समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।