
रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल के नवका टोला में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव रंजन के नेतृत्व में लौकरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार एवं आशा कार्यकर्ता ने भारत सरकार के मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत तीन चक्रों में होने वाले टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण को ले कर आमलोगों को जागरूक किया गया । इस मौके पर उपस्थित स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपने पंचायत के सभी लोगों से अपील की भारत सरकार द्वारा इस अवसर का लाभ उठावें तथा अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंच कर बच्चों को टीकाकरण करा 12 प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचाव करें ।बता दे कि प्रथम चरण का अभियान11 सितंबर से शुरू हो कर14सितम्बर तक चलेगा।