-राष्ट्रपिता गांधी के 150 वीं जयंती पर जारी सेवा सप्ताह के तहत 87 मरीजो का हुआ निःशुल्क उपचार
रक्सौल।( vor desk )।सीमा जागरण मंच द्वारा शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में होमियोपैथिक दातव्य औषधालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयन्ती के मौके पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत शहर के सुप्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा 87 महिला एवं पुरूष मरीजों की जाँच की गयी तथा मुफ्त चिकित्सीय सलाह एवं दवा दी गयी।डॉ0 सिंह ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में लोगों का होमियोपैथ पर भरोसा बढा़ है। जिसके कारण मरीज इलाज की दूसरी पद्धति को छोड़ होमियोपैथ के शरण में जा रहे हैं। औषधालय में उमडी़ मरीजों की भारी संख्या इस बात का सांकेतिक है।इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने घोषणा किया कि शीघ्र ही इस शिविर को सीमावर्ती क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर संचालित की जाएगी।इस दौरान ध्रुव सर्राफ , जगदीश प्रसाद , जगदीश रूँगटा (चुन्नू) , राकेश शर्मा व दीपक शर्मा इत्यादि का सहयोग उल्लेखनीय रहा ।